गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना काल में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी कर उसका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक केवल दो लोगों को लेकर प्रत्याशी नामांकन करने जा सकते हैं.
लेकिन करीब करीब हर जगह उम्मीदवार इस नियम का खुलेआम उलंघन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज हाजीपुर समाहरणालय परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ आई भीड़ पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.
इस दौरान पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों पर जमकर लाठियाँ चटकाई और उन्होंने खदेड़ दिया. दरअसल जब निर्दलीय प्रत्याशी अजित सिंह और कृष्णा सोनी नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे, तब उनके साथ समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
पहले मार्किंग के जरिए भीड़ को हट जाने की सलाह दी गई. लेकिन जब समर्थक नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां चटकानी शुरू कर दी. जिसके कारण समाहरणालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस के लाठीचार्ज के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.