पुलिस एसोसिएशन ने की 50 लाख के बीमा की मांग
पटना (TBN रिपोर्ट) :- बिहार में कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ बिहार पुलिस की कार्य शैली वाकई प्रशसनीय है. बता दें बिहार पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करते हुए अबतक सैंकड़ों एफआईआर दर्ज करने के साथ ही क़ानून का मज़ाक उड़ाकर उल्लंघन करने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया है. बिहार पुलिस ने कानून का पालन न करने वालों से लाखों रूपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली है. इसके साथ ही बिहार पुलिस के द्वारा अब तक सैंकड़ों वाहनों को भी जब्त किया गया है. ऐसे में अब जान हथेली पर लेकर अपना फ़र्ज़ निभा रहे पुलिसकर्मियों को भी सिक्योरिटी कवर देने की बिहार पुलिस एसोसिएशन ने मांग उठाई है.
बिहार में कोरोना वायरस को हराने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे पुलिसकर्मियों को भी सिक्योरिटी कवर देने की मांग करते हुए बिहार पुलिस एसोसिएशन में राज्य के पुलिस कर्मियों को 50,00,000 का जीवन बीमा कवर देने की मांग की है. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने यह मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को इस सम्बन्ध में पत्र लिखा है.