PMCH की होम नार्सिंग केयर टीम
पटना (TBN रिपोर्ट) :- बिहार में लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं. शहर में बड़ी सख्या में ऐसे लोग हैं जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं या फिर हाल ही में हुए ऑपरेशन के कारण इंजेक्शन ले रहे हैं. लॉक डाउन की वजह से ऐसे मरीजों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया था. ऐसे में लोग बाहर निकलकर लॉकडाउन कानून का उल्लंघन न करें इसके लिए पीएमसीएच ने बड़ी राहत दी है. पीएमसीएच ने होम नार्सिंग केयर टीम बनायी है जिनके द्वारा मरीजों को घर पर नर्सिंग केयर की पूरी सुविधा दी जाएगी और इसके लिए कोई पैसा भी नहीं देना होगा. बस मरीज के पास संबंधित डॉक्टर की पर्ची होनी चाहिए. नर्स पर्ची के हिसाब से ही उपचार के लिए घर तक जाएंगे. इस सुविधा से लोगों को काफी राहत मिल जाएगी.
पटना मेडिकल कॉलेज ने होम नार्सिंग केयर टीम बनाई है, जिसमें 11 हेल्पलाइन हैंड लगाए गए हैं. इस टीम को लेकर निर्देश दिया गया है कि वह लोगों की सुविधा को देखते हुए चिकित्सकीय सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें. इनके लिए बताया जा रहा है कि आवश्कता पड़ने पर कोई भी मरीज या उसके परिजन संबंधित नंबरों पर फोन कर सकता है.
निम्नलिखत नंबरों पर संपर्क कर लोग मदद ले सकते हैं.
जय प्रकाश त्यागी – 9523056356
तारा चंद अटल – 9166666199
सुनील यादव – 9667521913
सूर्यकांत त्यागी – 7903736430
विवेक गुप्ता – 9694456280
मुकेश त्यागी – 8059584511
ऋषिकेश माली – 9783420549
बशीर अहमद – 8951641857
पवन – 7877766659
अशोक पांडेय – 9651969852
राम अवतार त्यागी – 9329075446
अब आयुर्वेद कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को मोबाइल पर ही सलाह देंगे. प्राचार्य डॉ दिनेश्वर प्रसाद ने इसकी व्यवस्था बनाई है. उनका कहना है कि लॉक डाउन में मरीजों की समस्या को देखते हुए ऐसी व्यवस्था बनाई गई है.
मरीज इन डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे.
वैद्य ( प्रो० ) दिनेश्वर प्रसाद – 9470019814
डॉ विजय शंकर दूबे – 8340564155
डॉ ( प्रो० ) सुमेश्वर् सिंह- 9431881708
डॉ ( प्रो . ) श्याम सुंदर गुप्ता – 8709575761
डॉ ( प्रो० ) दिपाली सुन्दरी वर्मा – 9430471341
डॉ श्याम सुंदर शर्मा – 7903469075
डॉ रमन रंजन – 7354018299