PMCH हॉस्टल में महिला डॉक्टर ने की खुदखुशी
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | अभी अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ PMCH हॉस्टल में रह रही एक महिला डॉक्टर ने खुदखुशी कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
पुलिस ने बताया है कि प्रथमदृष्टया में ये आत्महत्या का मामला लग रह है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खुदकुशी करने वाली महिला डॉक्टर के बारे में बताया जा रहा है कि वो पीएमसीएच के हॉस्टल में रहती थी. कमरे में महिला डॉक्टर का शव पंखे से झूलता मिला था उसके बाद पुलिस को बुलाया गया था. बता दें, इससे पहले जुलाई और अगस्त में पटना एम्स के हॉस्टल में तीन डॉक्टरों ने खुदखुशी कर ली थी. जुलाई में एम्स के 18वें हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर 25 वर्षीय डॉक्टर अनुराग ने अपनी जान ले ली थी. उसके बाद 10 अगस्त और 14 अगस्त को दो डॉक्टरों ने सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद आज ये खबर आ रही है कि PMCH हॉस्टल में रह रही एक महिला डॉक्टर ने भी खुदखुशी कर ली है.