सोनपुर मेला: “विकसित भारत @ 2047: विकसित भारत के पथ पर अग्रसर” विषय पर फोटो प्रदर्शनी
सोनपुर/ हाजीपुर / पटना (The Bihar Now डेस्क)| सोनपुर (Sonpur) में चल रहे विश्व प्रसिद्ध (World Famous Sonpur Mela) 32 दिवसीय मेले में केंद्रीय संचार ब्यूरो (Central Communications Bureau) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting), भारत सरकार, पटना द्वारा “विकसित भारत @ 2047: विकसित भारत के पथ पर अग्रसर” विषय पर एक फोटो प्रदर्शनी (Photo Exhibition) का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का समापन रविवार (15 दिसंबर 2024) को सीबीसी (CBC) के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार और डॉल्फिन विशेषज्ञ डॉ. गोपाल शर्मा की उपस्थिति में हुआ.
समापन समारोह में बोलते हुए सीबीसी के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि इस प्रदर्शनी में भारत सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम आवास योजना आदि के बारे में जानकारी चित्रों के जरिए दी गई थी. इससे मेले में आए लाखों लोगों को लाभ मिला. इसके अलावा, हर दिन योजनाओं पर आधारित क्विज़ का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. साथ ही, प्रतिदिन लोक कलाकारों द्वारा योजनाओं पर जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और दर्शकों के साथ चर्चा का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें – अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने के मामले में पटना डीएम के खिलाफ NHRC में शिकायत दर्ज
समारोह में उपस्थित डॉल्फिन विशेषज्ञ डॉ. गोपाल शर्मा ने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने का जो संकल्प हमारे प्रधानमंत्री और सभी नागरिकों ने लिया है, उसे पूरा करने में इस तरह की फोटो प्रदर्शनी और जागरूकता अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से आप सरकार की सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जान सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं. तभी हम एक विकसित भारत की ओर बढ़ सकेंगे.
विदित हो कि मेले में भारत एवम बिहार सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनीयों में इस प्रदर्शनी को तीसरे स्थान मिला साथ ही साथ शनिवार(14 दिसम्बर 2024) को पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
यह जानकर खुशी होगी कि बिहार और भारत सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में हमारी प्रदर्शनी को तीसरा स्थान मिला है. इसके साथ ही, शनिवार (14 दिसंबर 2024) को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री ने हमें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम का संचालन सीबीसी के अधिकारी नवल किशोर झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह ने दिया. इस मौके पर विभाग के ईश्वरय, राकेश, बजरंगी और अन्य विभागीय कलाकार भी उपस्थित रहे.
(इनपुट – प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो)