BreakingPatnaफीचर

पटना: अतिक्रमण हटाने के खिलाफ लोगों ने बरसाए पत्थर, सिटी एसपी के हाथ में लगी चोट

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना के राजीवनगर (Rajiv Nagar, Patna) थानांतर्गत नेपाली नगर इलाके में रविवार को स्थानीय लोगों व पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस ने स्थानीय लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. झड़प के दौरान, शहर के पुलिस अधीक्षक (मध्य) पटना, अंबरीश राहुल घायल हो गए.

मामला नेपाली नगर (दीघा) के इलाके में प्रशासन द्वारा मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई का है. दरअसल प्रशासन द्वारा इस इलाके के 90 मकानों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलवाना शुरू किया गया. इस दौरान गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

अवैध निर्माण को गिराने के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब बिहार में भी बुलडोजर एक्शन (Encroachment removal campaign in Bihar) शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत रविवार सुबह पटना के राजीवनगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके से हुई.

पुलिस के मुताबिक डेढ़ महीने पहले राजीव नगर में करीब 90 अवैध घरों को हटाने का नोटिस जारी किया गया था. पुलिस ने बताया कि नोटिस जारी करने के बाद भी इलाके में रहने वाले लोगों ने सड़क जाम कर विरोध किया.

पुलिस ने आगे कहा कि 5000 निवासी हैं जो उस क्षेत्र में रह रहे हैं जिसमें केवल 90 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से केवल 9 स्वीकार किए गए क्योंकि उनमें से कई के पास कोई कागजी कार्रवाई नहीं है.

पुलिस ने कहा कि इस इलाके में भूमि माफिया सक्रिय है. हमने विज्ञापित किया है कि इस भूमि की कोई बिक्री / खरीद की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद यहां जमीन की खरीद-बिक्री समानांतर रूप में चल रही है.

वहीं, इन मकान मालिकों का कहना है कि अपने मकान के लिए वे नगर निगम को टैक्स देते हैं. साथ ही, इसी मकान पर बिजली कनेक्शन और अन्य सुविधाएं हासिल करते हैं. इसी के आधार पर वे प्रशासन का विरोध कर रहे थे.

इधर, प्रशासन ने कहा कि इन्हें पहले ही जमीन खाली करने के लिए नोटिस भेज दिया था. लेकिन इनलोगों के द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने के बाद अब प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

इसी कड़ी में शनिवार को पूरी तैयारी करने के बाद रविवार सुबह, प्रशासन ने 17 जेसीबी एवं 2000 पुलिसकर्मियों के साथ इन कथित मकानों को गिराने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया.

सिटी एसपी घायल

प्रशासन के साथ बुलडोजर को देखते ही इलाके में हडकंप मच गया. इस बीच गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें पटना मध्य के सिटी एसपी अम्बरीष राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने 1 दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.

पटना डीएम ने यह कहा

पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने उपद्रव कर रहे लोगों से कहा कि केवल Electricity और ID Card होने से जमीन आपकी नहीं हो जाएगी. उन्होंने कहा, “हमने 40 एकड़ क्षेत्र की पहचान की थी और आज अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए आए थे. स्थानीय लोगों ने पथराव किया और पथराव किया. कुछ पुलिसकर्मी और सिटी एसपी सिटी घायल हो गए. क्षेत्र अब नियंत्रण में है. यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक जोन अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता.’

डीएम ने कहा, “हमने तीन बार नोटिस जारी किया है, अगर वे कह रहे हैं कि नोटिस जारी नहीं किया गया है तो यह झूठा है. हम 40 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेंगे और जो भी इस मामले में हस्तक्षेप करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. हमने दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है जो आज पथराव कर रहे थे. ”

कुछ दिनों पहले इलाके के बड़ी संख्या में मर्द व महिलाएं मकानों को ध्वस्त करने की नोटिस के विरोध में उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के पटना स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया था.

बताते चलें, नेपाली नगर के इस इलाके में प्रशासन द्वारा 20 एकड़ भूमि को अधिग्रहित किया जाना है. उसके बाद इस जमीन पर पटना हाईकोर्ट के जजों के लिए आवास बनाया जाना है. इससे पहले इसी इलाके के घुड़दौड़ रोड में स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच भारी हंगामे के बाद भूमि अधिग्रहण किया गया था जिसमें आज सीआईएसएफ का कैंप कार्यालय बनाया गया है.