पटना हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ निकाला वारंट
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गाली देने और विवादों के लिए चर्चित सीनियर आईएएस अधिकारी व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ पटना हाईकोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने यह आदेश लगभग साढ़े सात साल पुराने एक मामले में जारी किया.
लगभग साढ़े सात साल पहले कोर्ट ने एक मामले में आदेश पारित किया था जिसके तामिला में केस की सुनवाई के दौरान गुरुवार को अपर मुख्य सचिव को सशरीर उपस्थित होना था. लेकिन उन्होंने कोर्ट में अपनी हाजिरी नहीं दी. इस पर हाईकोर्ट शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पर हाईकोर्ट नाराज हो गया.
इधर अपर मुख्य सचिव ने अपनी हाजिरी नहीं लगाते हुए वकील के माध्यम से कोर्ट को सूचना दे दी कि उन्होंने 16 जून 2023 को कोर्ट के आदेश पर अमल करवा दिया है, इस आधार पर भौतिक हाजिरी से छूट दी जाए.
पटना हाईकोर्ट गुरुवार को सुनवाई के दौरान उनकी गैरहाजिरी से नाराज था. नाराजगी की वजह यह भी थी कि साढ़े सात साल से अदालती आदेश की अवमानना की जा रही थी और जब सशरीर हाजिरी का आदेश दिया गया तो उस आदेश को पूरा कर ऐसी छूट मांगी जा रही थी. कोर्ट ने पाठक के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया और 20 जुलाई को सशरीर हाजिर कराने कहा.
विवादों के लिए बराबर चर्चित रहे हैं आईएएस
बता दें, आईएएस केके पाठक कुछ महीने पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभागीय मीटिंग में गालीबाजी करते दिखे थे. लगातार दो वीडियो आने के बाद सरकारी अफसरों की ओर से सचिवालय थाने में केस के लिए आवेदन भी दिया गया, लेकिन सरकार ने जांच के नाम पर उन्हें बचा लिया था. इसके बाद पिछले हफ्ते वह राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखकर के साथ अनबन के कारण सुर्खियों में रहे. शिक्षा मंत्री ने अपने विभाग के अपर मुख्य सचिव के खिलाफ पीत पत्र लिखवाया था, जिनमें उनकी अपमानजनक शब्दावली के अलावा रॉबिनहुड छवि बनाने के प्रयासों की चर्चा की थी.
इस पत्र के बाद मंत्री और अपर मुख्य सचिव पाठक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि महागठबंधन की दोनों पार्टियों राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनता दल यूनाईटेड (JDU) के बीच भी ठन गई. अंत में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के कोटे से शिक्षा मंत्री बने प्रो. चंद्रशेखर को नियंत्रित किया, जबकि दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर बैठक कर आईएएस केके पाठक को सीख दी.
हाल ही में केके पाठक ने बिहार में नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए गुरुवार से एक हफ्ते तक कोई अवकाश नहीं मिलने का तुगलकी फरमान जारी किया था.