Breakingकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

पटना बना हुआ है हॉटस्पॉट, राज्य में आज कोरोना के 6413 नए संक्रमित आए सामने

Corona Update

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस (New Corona patients in Bihar Today) के नए संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग साढ़े छह हजार बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 6413 नये मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 2802 मरीजों के स्वस्थ होने की भी खबर है.

दूसरी ओर सूबे में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है. विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में नालंदा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को 3 मौतें हुई हैं. इनमें आलमगंज पटना के 70 साल के संक्रमित, जमुई के 70 साल के संक्रमित और पटना के गौर हट्‌टा के 68 साल के संक्रमित शामिल हैं.

पिछले 24 घंटों में 1,80,407 सैम्पलों की जांच की गई जो पिछले दिन की अपेक्षा 7,726 कम है. अब राज्य में कोविड के 28,659 ऐक्टिव मरीज हैं. पटना में अकेले 13,375 ऐक्टिव मरीज हो गए हैं. राज्य में लगातार घट रहा रिकवरी प्रतिशत आज भी घटकर 94.65 हो गया है.

समस्तीपुर दूसरे नंबर पर

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी पटना में एक बार फिर सबसे ज्यादा 2014 नए मरीज मिले हैं, हालांकि यह मंगलवार की अपेक्षा 188 कम है. जबकि सबसे कम मरीज शिवहर जिले में मिले हैं जहां इनकी संख्या 8 है. अभी यहां ऐक्टिव मरीजों की संख्या भी सबसे कम 31 है.

यह भी पढ़ें| ‘सम्राट अशोक’ के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के नीतीश के मुख्य सहयोगी

राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो समस्तीपुर जिले में 506 नए मरीजों का पता चला है और यह जिला आज संख्या मामले में दूसरे स्थान पर रहा. वहीं मुजफ्फरपुर में 294 नये संक्रमित पाये गये जबकि अररिया जिले में 80, अरवल जिले में 44, औरंगाबाद जिले में 71, बांका जिले में 72, बेगूसराय जिले में 194, भागलपुर जिले में 121, भोजपुर जिले में 74, बक्सर जिले में 65, दरभंगा जिले में 142, पूर्वी चंपारण जिले में 109, गया में 185, गोपालगंज जिले में 11, जमुई जिले में 220, जहानाबाद जिले में 133, कैमूर में 39, कटिहार में 112, खगड़िया में 63, किशनगंज में 85 नये मरीज मिले हैं.

वहीं लखीसराय जिले में 28, मधेपुरा जिले में 127, मधुबनी जिले में 117, मुंगेर जिले में 143, नालंदा जिले में 177, नवादा जिले में 58, पूर्णिया जिले में 157, रोहतास जिले में 69, सहरसा जिले में 108, सारण जिले में 207 नये मरीज मिले हैं.

शेखपुरा जिले में 11, सीतामढ़ी जिले में 96, सीवान जिले में 87, सुपौल जिले में 81, वैशाली जिले में 134 और पश्चिम चंपारण जिले में 110 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 61 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.