राजधानी अगला हॉटस्पॉट, आज 8 पाज़िटिव मिले अभी तक
पटना (TBN रिपोर्ट) | राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बनाता जा रहा है. बुधवार दोपहर तक यहां 8 नए कोरोना पाज़िटिव केसों का पता चला है. बेली रोड पर ही स्थित जगदेव पथ पर कोरोना संक्रमण का पहला केस सामने आया है जबकि पटना के ही सलिमपुर में 1 35 वर्षीय युवक में यह संक्रमण पाया गया है.
जहां बुधवार दोपहर 1.30 बजे तक पूरे बिहार में 5 संक्रमित मरीजों का पता चला था, वहीं एक घंटे बाद यानि 2.30 बजे 5 और कोरोना पाज़िटिव लोगों का पता चला जो सभी राजधानी पटना से हैं.
पटना में आज अभी तक 8 नए कोरोना पाज़िटिव केसों ने प्रशासन में हड़कंप मचा डाला है.
बिहार सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के बुधवार के ‘दिन दूसरे अपडेट’ (Second Update of the Day) में 5 लोगों के संक्रमित होने की बात की गई है. ये इस प्रकार हैं –
खाजपुरा (पटना) में 3 पुरूषों में संक्रमण का पता चला जिनकी उम्र 28, 32 और 45 वर्ष है.
जगदेवपथ (पटना) में 1 पुरुष जिसकी उम्र 42 साल है, में कोरोना पाज़िटिव पाया गया है.
सलिमपुर (पटना) में ही एक और 35 वर्षीय युवक में यह संक्रमण पाया गया है.
प्रशासन द्वारा आज पाए गए सभी कोरोना संक्रमितों के कान्टैक्ट को ट्रैस किया जा रहा है.
अब बिहार में अभी तक कुल 136 कोरोना पाज़िटिव के केस पाए गए हैं.