Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

पटना में इन स्थानों पर नहीं खुलेंगी ये दुकानें

पटना (TBN डेस्क) | पटना सदर अनुमंडल के अंदर आने वाले निम्न स्थानों पर एक साथ कई दुकानें होने से ज्यादा भीड़ होने की संभावना तथा कंटेनमेंट जोन से नजदीक रहने के कारण कोरोना के संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई गई है.

अतः नीचे लिखे थाना क्षेत्र में आनेवाले इन बाजारों में पूर्व से संचालित खाद्य सामग्री/ दवा /सब्जी /दूध जैसी आवश्यक सामग्रियों को छोड़कर अन्य कोई दुकान नहीं खोली जाएगी.

बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत हरिहर चैंबर
कोतवाली थाना में चांदनी मार्केट, मौर्या कंपलेक्स
पाटलिपुत्र थाना में गोसाईंटोला रोड मार्केट
शास्त्री नगर थाना में राजा बाजार मार्केट
हवाई अड्डा थाना में शेखपुरा बाजार, राजा बाजार ,खाजपुरा बाजार, जगदेव पथ बाजार
श्रीकृष्णापुरी थाना में वर्मा सेंटर मार्केट
गर्दनीबाग थाना मे चितकोहरा मार्केट
कदम कुआं थाना में चूड़ी मार्केट
पीरबहोर थाना में हथुआ मार्केट खेतान मार्केट बाकरगंज मार्केट
परसा बाजार थाना में कुरथौल बाजार, परसा, इतवारपुर बाजार