BreakingPatnaदुर्घटनाफीचर

पटना में इस बिल्डिंग का हिस्सा ढहा, 5 बच्चे घायल

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | रविवार दोपहर राजधानी में बीजेपी कार्यालय के पीछे कमला नेहरू नगर स्थित अल्बर्ट एक्का बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया. इसमें 5 बच्चे घायल हो गए जिनमें 3 की हालत नाजुक बताई गई है.

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित यह भवन जर्जर स्थिति में था. बिल्डिंग के आस पास कई बच्चे खेल रहे थे. जब यह हादसा हुआ तो वहां मौजूद 5 बच्चे इसकी चपेट में आ गए. ये भी बताया जा रहा है कि जिन बच्चों को निकाला गया है उसमें से 3 बच्चों की हालत नाजुक है. उन्हें तत्काल इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है

आपको बता दें कि पटना में भाजपा ऑफिस के ठीक पीछे अदालतगंज के अमरनाथ पथ पर ही यह अलबर्ट एक्का स्मृति भवन है. जो काफी पुराना हो चुका है. इसे साल 1984 में ही बनाया गया था. किसी काम से पटना आने वाले पूर्व सैनिकों या वर्तमान सैनिकों के ठहरने की सुविधा के लिए इस बिल्डिंग का निर्माण किया गया था. फिर, यह भवन राज्य सरकार ने नागरिक परिषद को दे दिया गया.