Breaking

पप्पू यादव ने दिया बड़ा संकेत, कहा कांग्रेस से मर्ज हो सकती है जाप

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शनिवार को राजधानी पटना में जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) की राज्य कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक में पार्टी सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने संकेत दिए हैं कि जाप (JAP) को कांग्रेस (Congress) से मर्ज किया जा सकता है. उन्होंने यह संकेत आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर दिया है.

पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक के बाद यादव ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक हुई है, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव सहित बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा हुई है. साथ ही पार्टी कांग्रेस के साथ मर्ज करेगी या गठबंधन करना है इस पर भी चर्चा हुई.

पप्पू यादव ने कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि आज के समय में केंद्र सरकार का विकल्प मात्र कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए कुछ भी कर सकती है.

उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कमेटी के लोग तय करेंगे कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी या मर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि इसका फैसला 15 दिनों के बाद लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें| यह जातीय ‘गणना’ है, ‘जनगणना’ नहीं; इसका अधिकार सिर्फ केंद्र के पास – बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष

पप्पू यादव ने बीजेपी पर गरजते हुए कहा कि आज देश को नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अडानी और अम्बानी सहित पांच से छह लोग ही चला रहे हैं. यादव ने कहा कि आज देश में बीजेपी का तोड़ सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है.

नीतीश की तारीफ

नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए पप्पू यादव ने उन्हें एक अच्छा और सुलझा हुआ व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी ने नीतीश कुमार को परेशान किया तो जाप उनके साथ खड़ी रहेगी.

उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है. वे एक अच्छे मुख्यमंत्री हैं. पप्पू यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का निर्णय हो जाने के बाद हम जाकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर उनसे बातचीत करेंगे.

पप्पू यादव ने उम्मीद जताई कि नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार में राज करें. इससे राज्य के लोगों को बहुत फायदा होगा. वहीं, उन्होंने बीजेपी के साथ साथ आरजेडी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ साथ आरजेडी भी मुख्यमंत्री बनने के लिए लालायित हैं.