Breakingकाम की खबर

रेलवे बोर्ड की उच्चाधिकार समिति का पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल दौरा

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NYPC) परीक्षा से जुड़ी शंकाओं के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति (High Power Committee) इन दिनों पूर्व मध्य रेल के दौरे पर आयी हुई है. इसी क्रम में समिति द्वारा शुक्रवार 04 फरवरी को पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (Pandit Deen Dayal Upadhyay Division) के दौरा किया.

अपने दौरे के क्रम में समिति द्वारा मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया गया एवं आर.आर.बी. के केन्द्रीकृत रोजगार सूचना सं० 01/ 2019 (एनटीपीसी) एवं आरआरसी – 01 / 2019 (लेवल-I) से संबंधित सुझावों पर परिचर्चा की गई.

इसके बाद उच्चाधिकार समिति पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के पास स्थित पूर्व मध्य रेल इन्टर कॉलेज में लगाए गए Outreach Camp में भी गई. समिति ने इस कैम्प में उपस्थित 104 अभ्यर्थियों से मिलकर उनकी शंकाओं/सुझावों को जाना.

यह भी पढ़ें| पोर्न वीडियो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शर्लिन चोपड़ा को दी अंतरिम सुरक्षा

इस आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार द्वारा दी गई.