गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर के रास्ते होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| होली के अवसर पर पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा और 03 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर के रास्ते चंडीगढ़ से कटिहार तथा सरहिंद से जयनगर के लिए चलायी जाएंगी. विदित हो कि इसके पूर्व 69 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है. इस प्रकार अब कुल 72 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, वीरेन्द्र कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी कि गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर के रास्ते तीन अन्य होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन इस प्रकार होगा –
1. गाड़ी सं. 04534/04533 सरहिंद-जयनगर-सरहिंद फेस्टिवल स्पेशल (गोरखपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते)
गाड़ी सं. 04534 सरहिंद-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल सरहिंद से 22 मार्च (शुक्रवार) को 13.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 13.50 बजे हाजीपुर रूकते हुए 19.45 बजे जयनगर पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें – और 13 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
गाड़ी सं. 04533 जयनगर-सरहिंद फेस्टिवल स्पेशल जयनगर से 23 मार्च, 2024 (शनिवार) को 23.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 04.55 बजे हाजीपुर रूकते हुए सोमवार को 05.15 बजे सरहिंद पहुंचेगी.
2. गाड़ी सं. 04538/04537 चंडीगढ़-कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल (गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते)
गाड़ी सं. 04538 चंडीगढ़-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल चंडीगढ़ से 23 मार्च (शनिवार) को 19.15 बजे प्रस्थान कर रविवार को 17.35 बजे हाजीपुर रूकते हुए 23.45 बजे कटिहार पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 04537 कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल कटिहार से 25 मार्च, 2024 (सोमवार) को 04.00 बजे प्रस्थान कर 10.03 बजे हाजीपुर रूकते हुए मंगलवार को 09.40 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.
3. गाड़ी सं. 04539 कटिहार-अम्बाला कैंट फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते)
गाड़ी सं. 04539 कटिहार-अम्बाला कैंट़ फेस्टिवल स्पेशल कटिहार से 23 मार्च, 2024 (शनिवार) को 04.00 बजे प्रस्थान कर 10.03 बजे हाजीपुर रूकते हुए रविवार को 09.00 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी.