कोहरे के मद्देनजर 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द
हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| ठंड के मौसम में संभावित कोहरे के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 1 दिसम्बर 2021 से 02 मार्च 2022 तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने अनुसार, जिन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, वे इस प्रकार हैं –
02583 हटिया – आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 02.12.2021 से 28.02.2022 तक रद्द रहेगा.
02584 आनंद विहार टर्मिनस – हटिया स्पेशल का परिचालन 01.12.2021 से 01.03.2022 तक रद्द रहेगा.
02585 संतरागाछी – आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 06.12.2021 से 28.02.2022 तक रद्द रहेगा.
02586 आनंद विहार टर्मिनस – संतरागाछी स्पेशल का परिचालन 07.12.2021 से 01.03.2022 तक रद्द रहेगा.
यह भी पढ़ें| शाहरुख खान के बेटे को NCB ने किया गिरफ्तार, ड्रग रखने और सेवन करने का है आरोप
08103 टाटा – अमृतसर स्पेशल का परिचालन 01.12.2021 से 28.02.2022 तक रद्द रहेगा.
08104 अमृतसर – टाटा स्पेशल का परिचालन 01.12.2021 से 02.03.2022 तक रद्द रहेगा.