10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन इस दिन से हो गया शुरू
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सीबीएसई 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन गुरुवार से शुरू हो गया है.
10वीं व 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के सस्पेंस को खत्म करते हुए सीबीएसई ने नोटिस जारी किया है. जिसके अनुसार 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा. वहीं विलंब शुल्क के साथ 22 अगस्त तक आवेदन हाेगा.
बतादें कि प्राइवेट कैंडिडेट को खुद ऑनलाइन आवेदन करना होगा रेगुलर कैंडिडेट की लिस्ट स्कूल अपलोड करेंगे. प्राइवेट कैंडिडेट का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जबकि रेगुलर कैंडिडेट के बारे में स्कूल को सूचना दी जाएगी. वहीं, सीबीएसई सितंबर में ही ऑप्शनल परीक्षा लेगा.
गिडलिनेस के अनुसार :
- भारत के स्कूलों के लिए 300 रुपए जबकि देश से बाहर के स्कूल के लिए 2 हजार रुपए फीस है.
- इस परीक्षा में वैसे छात्रों को बैठने का मौका दिया जाएगा जिनकी परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होनी थी लेकिन नहीं हो पाई. इसमें हासिल किया गया मार्क्स ही उनका आखिरी नंबर होगा.
- ऊपर बताई गई कैटेगरी में प्राइवेट छात्र भी स्कूल से संपर्क कर बैठ सकते हैं.
- जो छात्र-छात्राएं मार्च 2019 की परीक्षा में पूर्ण विषय में या तो बोर्ड से संबद्ध स्कूलों से नियमित या निजी उम्मीदवार के रूप में शामिल हुए हैं और पास नहीं कर सके वो भी ये परीक्षा दे सकते है.
- इसके बाद जुलाई 2019 में भी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए, फिर दूसरे मौके के तहत फरवरी-मार्च 2020 की परीक्षा में शामिल हुए, लेकिन पास नहीं कर सके. ऐसे उम्मीदवार सितंबर में तीसरे मौके के तहत निजी उम्मीदवारों के रूप में परीक्षा का आवेदन करने के पात्र हैं.
- 12वीं और 10वीं के उम्मीदवार जिन्हें यूएफएम की श्रेणी 1 के तहत दंडित किया गया है, वे सभी यह परीक्षा दे सकते हैं.