Breakingकाम की खबर

बिहार में वन नेशन वन राशनकार्ड योजना की शुरुआत मार्च 2020 से – पासवान

पटना (TBN रिपोर्टर) | केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान सोमवार को पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इसमें “वन नेशन वन राशनकार्ड” योजना के विषय में जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि अभी कुल 12 राज्यों के लाभार्थी इन सभी राज्यों में कहीं से भी अपना राशन ले रहे हैं. पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामविलास ने बताया कि एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की शुरुआत 16 राज्यों में की जा चुकी है और पूरे देश में इसे एक जून तक लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसे तीन चरणों में लागू किया जाना है. पहले जिन राज्यों में इसे शुरू किया गया है उनमें आंध्रप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, गुजरात और झारखंड आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मार्च 2020 से इसमें बिहार सहित 4 और राज्य जुड़ जाएंगे जिससे राशनकार्डधारी अपने कार्ड से कहीं से भी राशन ले सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 15 जनवरी को सोने के गहनों और शिल्पकृतियों पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की अधिसूचना जारी हो गयी है. वहीं 15 जनवरी 2021 से पूरे देश में हॉलमार्किंग पूरी तरह अनिवार्य हो जाएगी. राम विलास पासवान ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय स्तर पर जो भी योजनाएं चला रही है उनका पूरा लाभ बिहार को भी मिले यही हमारी कोशिश है.