Big NewsBreakingPatnaकोरोनावायरसफीचर

बिहार में एक और कोरोना पाजिटिव, कुल संख्या पहुंची 39

पटना ((शिवांगनी नारायण) | राज्य के नवादा में कोरोना पाजिटिव का एक और मामला मिला है. यह मरीज 38 साल का एक युवक है जो दिल्ली से हाल ही में अपने गांव लौटा था. पहले कुछ शिकायत मिलने पर चिकित्सकों ने कोरोना की जांच करायी जिसमें कोरोना का मामला सामने आय़ा. बिहार के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि युवक के ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है, साथ ही युवक किसके किसके संपर्क में आया, इसकी भी पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के कुल मरीज की संख्या 39 हो गयी है.