बेगूसराय: फोरलेन पर भीषण हादसा, एक की मौत, सात घायल
बेगूसराय (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बेगूसराय-खगड़िया फोरलेन (Begusarai-Khagaria Fourlane) (एनएच-31) के खंड पर शुक्रवार को दो वाहनों की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में ऑटो पर सवार सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार ऑटो पर कुछ लोग सवार होकर खगड़िया जा रहे थे. सबों को वहां से सिद्ध शक्तिपीठ, कात्यायनी स्थान (Katyayani Sthan) दूध चढ़ाने जाना था. इसी दौरान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र (Sahebpur Kamal police station area) के सनहा ढ़ाला के पास इस ऑटो की टक्कर एक पिकअप वैन से हो गई.
इस भीषण टक्कर में एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो सवार नयागांव थाना क्षेत्र के महमदपुर गौतम गांव निवासी सत्तन साह, हरेराम पासवान की पत्नी शिवकुमारी देवी, सौदागर साह की पत्नी सकीना देवी एवं सौदागर साह सहित सात लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार केंद्र साहेबपुर कमाल भेजा. स्थिति गंभीर होने के कारण सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा निजी अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर थाने भेज दिया है जबकि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है. मृतका का शव पहचान के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में रखा गया है.