गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत, करंट लगने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राजधानी पटना से एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सुअर के बच्चे को बचाने गए दो बच्चे पानी भरे गढ्ढे में डूब गए. हालांकि ग्रामीणों ने एक बच्चे को बचा लिया, लेकिन दूसरे बच्चे को बचाया नहीं जा सका और उसकि मौत हो गई.
घटना मनेर थाना के मीरा चक मोहल्ले की बताई जा रही है. बच्चे की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया. सूत्रों के मुताबिक, मृतक बच्चे के पिता की हालत गंभीर हो गई है. इसके बाद परिजनों ने मृतक के पिता को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
दूसरी ओर, गोपालगंज में करंट लगने से दो बच्चे झुलस गए. इलाज के लिए दोनों बच्चों को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहाँ उनका प्राथमिक इलाज किया गया. बाद में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. दोनों का वहां इलाज चल रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. यह घटना कुचायकोट के सासामुसा की बताई जा रही है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की पंखा का प्लग लगाने के दौरान यह हादसा हुआ है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.