Breakingकाम की खबरफीचर

SSB और NCB पटना के अधिकारियों व जवानों ने ली शपथ

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) सीमांत मुख्यालय, पटना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) पटना द्वारा संयुक्त रूप से नशा मुक्ति के लिए शपथ लिया गया.

गुरुवार को सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना के कार्यालय में “जिंदगी को हां और नशे को ना कहें” (Say yes to life and no to drugs) टीम के साथ नशा मुक्ति के लिए शपथ लिया गया.

बता दें, बिहार में नीतीश सरकार द्वारा शराबबंदी कानून लागू किया गया है. सरकार लगातार शराबबंदी पर जोर देते हुए लोगों से शराब से दूर रहने की हिदायत दे रही है. इसके लिए पुलिस द्वारा कड़ाई की गई है.

यह भी पढ़ें| बाढ़: अपहरण का झूठा नाटक करना पड़ा भारी, पुलिस ने 8 घंटे में किया मामले का उद्भेदन

शपथ लेने के इस अवसर पर सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना के क्षेत्रीय निदेशक मनीष कुमार एवं सीमांत मुख्यालय पटना तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों व जवानों ने हिस्सा लेकर राष्ट्र के आम नागरिकों को नशा मुक्त बनाने का शपथ लिया.