अररिया जेल में बंद 706 कैदी में से 224 कोरोना पॉजिटव

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. अररिया में इस बीमारी ने जेल में कोहराम मचाया है. जहां जेल में बंद 224 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीते मंगलवार और बुधवार को अररिया जेल में बंद 706 में से 600 कैदियों का टेस्ट हुआ था. टेस्ट की रिपोर्ट आई तो अररिया मंडल कारा में 224 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. जेल में बंद 706 में से 600 बंदियों की जांच में ये मामला सामने आया है.
दो दिन की जांच में सामने आयी रिपोर्ट
जांच में मंगलवार को 42 और बुधवार को 182 संक्रमित पाये गये. जेलर प्रमोद दास ने बताया कि अररिया मंडल कारा में 706 बंदी रह रहे हैं. जेल में संक्रमित पाए गए बंदियों की संख्या के बाबत सिविल सर्जन डा.मदनमोहन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को जांच में 182 बंदी कोरोना संक्रमित मिले जबकि एक दिन पहले हुई जांच में 42 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी. दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बुधवार की देर शाम तैयार रिपोर्ट से भी पता चलता है कि बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं.
जेल प्रशासन का बयान
स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को जिले में कुल 268 मरीज मिले. अररिया प्रखंड में 182 नए संक्रमितों की पुष्टि इस रिपोर्ट से भी होती है. रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को कुल पांच हजार 185 सैम्पलों की जांच की गई. अररिया मंडल कारा के जेलर प्रमोद दास ने न्यूज़ 18 को बताया कि सभी पॉजिटिव कैदियों में कोई लक्षण तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन प्रशासन निगरानी बनाए हुए है.
बिहार में 90 हजार से अधिक केस
अररिया जिले में कुल 31766 टेस्ट हुए हैं जिसमें 27795 निगेटिव जबकि 1374 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 616 एक्टिव केस हैं. डॉक्टर आषुतोष कुमार नोडल अधिकारी कोरोना ने बताया कि आंकड़ो के मुताबिक अब तक जिले में 8 मरीजों की मौत हुई है कोरोना से। इन्होंने भी कैदियों की खबर की पुष्टि की है.