डर के साये में नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिकाएं और छात्राएं
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना के मनेर स्थित एक निजी नर्सिंग कॉलेज परिसर में डर का माहौल है. यहां की शिक्षिकाएं और छात्राएं स्थानीय गुंडों द्वारा लगातार छेड़खानी का शिकार हो रही हैं. इस कारण यहां पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.
मनेर के छितनावां स्थित एक निजी पैरा मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज (Para Medical And Nursing College) की शिक्षिकाएं और छात्राएं अभी डर के माहौल में रह रही हैं. इस कॉलेज के शिक्षिकाएं और छात्राओं ने बताया कि स्थानीय लोग और गुंडे हमेशा छेड़खानी करते हैं. जबरन प्राइवेट पार्ट्स तक हाथ लगा देते हैं. इससे ज्यादातर शिक्षिकाएं और छात्रा कॉलेज आना बंद कर दीं हैं. इसके अलावा सुरक्षा को लेकर कॉलेज परिसर में अत्याधुनिक हथियार के साथ पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.
‘हम लोग एक पल भी यहां नहीं रहना चाहते हैं’
शिक्षिकाओं ने कहा कि यहां के स्थानीय लोग और गुंडे हमलोगों के साथ छेड़खानी करते हैं. दूसरे राज्यों से हम लोग यहां पढ़ाने आए हैं और इसी से हमलोगों का जीवन चलता है लेकिन अब हम लोग एक पल भी यहां नहीं रहना चाहते हैं. मनचले गुंडे हम लोगों के साथ छेड़खानी करते हैं. इज्जत पर हाथ डालते हैं. कॉलेज बस में आते-जाते समय स्थानीय गुंडे बस में चढ़ जाते हैं, हमलोगों के साथ गलत हरकत करते हैं. वहीं, कॉलेज की छात्राओं ने कहा की कॉलेज बस में हम लोग जाते है तो गुंडे बस में घुसकर हम लोगों के साथ बदसलूकी छेड़-छाड़ करते हैं. कॉलेज से बाहर निकलते हैं तो भी गुंडे ये सब करते हैं.
‘गुंडे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं’
कॉलेज के निर्देशक कौशल किशोर गिरी ने कहा कि सड़क, कॉलेज गेट, कॉलेज बसों को रोक कर स्थानीय लोग, मनचले हमारी कॉलेज की छात्राओं और शिक्षिकाओं के साथ छेड़-छाड़ करते हैं. पुलिस में शिकायत की गई है लेकिन पहले हमको कोई सहयोग नहीं मिल रहा था. कॉलेज चलाना मुश्किल हो गया है. ज्यादातर छात्राएं और शिक्षिका कॉलेज आना बंद कर दी हैं. पुलिस से शिकायत करने पर गुंडे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं, कॉलेज परिसर में तैनात पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों ने कहा कि 24 घंटे हम लोग यहीं रहते हैं. बेटियों की हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी हैं. अब कोई भी घटना नहीं होने देंगे.
इस मामले में दो गिरफ्तार
मनेर थाना प्रभारी शशि रंजन ने कहा कि पहले इस तरह की घटनाएं नहीं होती थी. इधर हो रही हैं. कॉलेज की छात्राएं शिक्षिकाएं सुरक्षित रहें इसके लिए पुलिस की तैनाती कॉलेज परिसर में की गई है. प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. दो लड़को को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. वहीं, इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पर छेड़खानी और बदसलूकी की घटनाएं नहीं होती हैं यह सब झूठा आरोप है.
इस मुद्दे पर राजनीति शुरू
इसको लेकर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि बिहार में बेटियां, शिक्षिकाएं सुरक्षित नहीं हैं. उनके साथ बदसलूकी छेड़-छाड़ किया जा रहा है. नीतीश कुमार को शर्म से डूब मरना चाहिए. बिहार में महाजंगलराज आ गया है. वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि मनेर के कॉलेज में जो घटना हुई है उसमें पुलिस ने एक्शन लिया है. कुछ लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. कॉलेज परिसर में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
(इनपुट-न्यूज)