BreakingEducationPatnaकाम की खबरफीचर

बड़ी खबर : नियोजित शिक्षकों का फिलहाल नहीं बढ़ेगा वेतनमान, मिलेंगी ये सुविधाएं

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार फिलहाल नियोजित शिक्षकों का वेतनमान नहीं बढ़ाया जाएगा. दरअसल राज्य सरकार ने अभी वेतनवृद्धि पर सहमति नहीं दी है.

लेकिन मिलेंगी ये सुविधाएं

भले ही राज्य सरकार ने फिलहाल नियोजित शिक्षकों के वेतनमान बढ़ाने का निर्णय नहीं लिया हो. लेकिन, कई दूसरी सुविधाएं देने की बात सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार शिक्षकों को सेवा शर्त, ईपीएफ और प्रोमोशन आदि का लाभ जरूर देगी. इस संबंध में सोमवार को कैबिनेट में सेवाशर्त पर स्वीकृति मिल सकती है.

नियोजित शब्द हटाने की भी होगी घोषणा

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को कैबिनेट में स्वीकृति मिलते ही मंगलवार से सेवा शर्त लागू हो जाएगा. इसके साथ ही मंगलवार को नियोजित शब्द भी हटाये जाने की घोषणा हो सकती है. हालांकि चुनावी साल देखते हुए नियोजित शिक्षकों के वेतन में भी 20 प्रतिशत वृद्धि की बात कही जा रही थी लेकिन फिलहाल राज्य सरकार ने इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की है.