Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

NMCH अधीक्षक हटाए गए, मामला कोरोना वार्ड में बदइंतजामी का

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राजधानी पटना से अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के कोविड-19 समर्पित एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा को उनके पद से हटा दिया गया है.

इस अस्पताल में बदइंतजामी को लेकर मीडिया में आई खबरों के कारण सरकार ने डॉ निर्मल के खिलाफ ऐसा कदम उठाया है. बता दें कि दी बिहार नाउ (The Bihar Now) ने आज ही एक खबर पब्लिश की थी जिसमें बताया गया था कि एनएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में एक बेड पर डेड-बॉडी पड़ी थी तथा अन्य बेडों पर अन्य मरीज थे.

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने डॉ निर्मल को हटाते हुए उनकी जगह शिशु रोग विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह को अधीक्षक नियुक्त कर दिया है. मंगलवार को जारी आदेश में विभाग ने डॉ निर्मल को तुरंत डॉ विनोद को प्रभार सौंप देने को कहा गया.

बताते चलें कि मीडिया में एक और विडिओ वाइरल हुआ था जिसमें दिखाया गया था कि एनएमसीएच के कोविड-19 समर्पित वार्ड में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के दो दिनों बाद तक उसके डेड बॉडी को हटाया नहीं गया था.