नीतीश ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की सीतामढ़ी में विकास कार्य कराने की अपील
पटना (The Bihar Now डेस्क)| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने अयोध्या से सीतामढ़ी (Ayodhya to Sitamarhi) जिले तक राम जानकी मार्ग के निर्माण को जल्दी पूरा करने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलाने की भी अपील की है.
इससे पहले, शनिवार को सीएम नीतीश ने 1 अणे मार्ग पर स्थित ‘संकल्प’ में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम (Punaura Dham, Sitamarhi) में मां सीता की जन्मस्थली (Mother Sita’s birthplace) के पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की थी. उन्होंने माता जानकी मंदिर के पुनर्विकास कार्य को भव्य ढंग से करने का निर्देश दिया.
पुनौरा धाम और अयोध्या के बीच सीधा संपर्क स्थापित होने से श्रद्धालुओं के लिए भगवान राम और माता जानकी के दर्शन करना आसान होगा. NHAI के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे राम जानकी पथ (Ram Janaki Path) का निर्माण तेजी से करें, जिससे अयोध्या से सीतामढ़ी की सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके.
इसके अलावा, मंदिर परिसर में तालाब के घाटों का निर्माण बेहतर तरीके से करने के लिए भी कहा गया है. मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण सुनियोजित ढंग से किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत मंदिर परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
पिछले साल, नीतीश कैबिनेट ने पुनौरा धाम के विकास के लिए 72 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इस पैसे का उपयोग करके इस क्षेत्र में सुविधाओं का विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे यह धार्मिक पर्यटन का एक मुख्य केंद्र बन जाएगा. इसके साथ ही, यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. यह सभी कार्य 2025 तक पूरे होने की उम्मीद है.
पुनौरा धाम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इस योजना में कॉलम वाले परिक्रमा पथ का निर्माण, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका और जानकी महोत्सव क्षेत्र का विकास शामिल है.
मंदिर परिसर में खूबसूरत वास्तुकला से सजी दीवारें होंगी. यहां मंडप और आंतरिक सड़क का निर्माण किया जाएगा. मंदिर परिसर में मां सीता पर आधारित 3डी एनिमेशन शो भी होगा. इसके अलावा, डिस्प्ले कियोस्क और पाथ वे भी बनाए जाएंगे. बच्चों के लिए एक विशेष खेल क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जहां वे खेलते-खेलते मां सीता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
पूरे मंदिर परिसर में बेहतरीन भित्तिचित्र, कला, मूर्तिकला और अन्य कलात्मक कार्य होंगे, जिससे पर्यटकों का ध्यान आकर्षित होगा. इन कलाओं के जरिए मां सीता के जीवन से जुड़ी जानकारियाँ भी लोगों को मिलेंगी. साथ ही, लैंडस्केपिंग और тематिक गेट भी बनाए जाएंगे.