5 सितंबर से दिल्ली दौरे पर जाएंगे नीतीश, विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 5 सितंबर से दिल्ली जाने (Nitish Kumar to visit Delhi from September 5) और कांग्रेस के राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) सहित कई विपक्षी नेताओं से मिलने की संभावना है, ताकि उन्हें भाजपा (BJP) से लड़ने के लिए एक साथ लाया जा सके और पीएम मोदी को घेरा जा सके.
इसके बाद 7 सितंबर को नीतीश कुमार सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकत करेंगे. बता दें कि इस दौरान नीतीश कुमार 2024 में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को घेरने के लिए रणनीति बना सकते हैं.
जनता दल (यूनाइटेड) के सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार के दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और वाम नेताओं सहित अन्य लोगों से मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें| ……..तो सीएम नीतीश झूठ भी बोलते हैं !
नीतीश के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (JDU Leader K C Tyagi) ने कहा है कि नीतीश देशव्यापी अभियान पर भी निकलने वाले हैं ताकि पूरे देश के विपक्षी दलों को एकजुट कर सकें.
बता दें, जद (यू) शनिवार और रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की अपनी दो दिवसीय बैठक कर रहा है.