Big NewsBreakingPatnaफीचर

नीतीश ने ली 8वीं बार सीएम पद की शपथ; तेजस्वी यादव ने भी ली शपथ

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना राजभवन में आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Nitish Kumar swears in as CM for 8th time) ली. उन्होंने राज्य में मंगलवार को एक बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल के एक दिन बाद शपथ ली है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

बता दें, मंगलवार को इस राजनीतिक उथल-पुथल के बाद नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के गठबंधन को तोड़ दिया था. उसके बाद एक नया “महागठबंधन” बनाने की घोषणा की जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी दल भी शामिल हैं.

बुधवार को तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और राजद नेता तेज प्रताप यादव पटना के राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

बता दें, मंगलवार को एनडीए से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने दो बार राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की थी, पहले एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंपने के लिए और फिर राजद के नेतृत्व वाले ‘महागठबंधन’ (grand alliance) के नेता चुने जाने के बाद एक बार फिर शीर्ष पर दावा करने के लिए.

मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्होंने बिहार के राज्यपाल को 164 विधायकों की सूची सौंपी है और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

यह भी पढ़ें| भाजपा को पहली बार मिली धोबी पछाड़

इस बीच बिहार की राजनीतिक गलियारों से यह बात सामने आ रही थी कि लालू (Laloo Prasad Yadav) की छोटी बहू व तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) की पत्नी रेचल यानि राजश्री यादव (Rachel alias Rajshri Yadav) नीतीश सरकार (Nitish Government) में शामिल होंगी. कहा जा रहा था की वह डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले सकती हैं. तेजस्वी यादव के बारे में कहा जा रहा था कि वे संगठन में रहते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.

बताया जा रहा था कि लालू यादव और उनके परिवार पर कई मामले दर्ज है. तेजस्वी यादव भी कई मामलों में आरोपी है. इस कारण तेजस्वी यादव इस बार बीजेपी को कोई मौका नहीं देना चाह रहे हैं. चर्चा गरम थी कि वह खुद उपमुख्यमंत्री बनने की जगह अपनी पत्नी को सरकार में शामिल करा रहे हैं और खुद संगठन मे रहकर आरजेडी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.