Breakingफीचर

नीतीश ने मोदी की भविष्यवाणी का उड़ाया मजाक, सुशील मोदी को कहा “बेचारा”

गोपालगंज (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने रविवार को भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी (BJP leader Sushil Kumar Modi) की भविष्यवाणी का मजाक उड़ाया. मोदी ने यह भविष्यवाणी की थी कि नवगठित “महागठबंधन” सरकार जल्दी गिर जाएगी.

नीतीश कुमार ने रविवार को गोपालगंज जिला के खवाजेपुर गाँव में मीडिया से यह बात कही. वे वहां पूर्व मंत्री स्वoसुभाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होने गए थे.

नीतीश ने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘सुशील जी अगर कह रहे हैं तो उन्हें कहिए कि सरकार गिरवा दें ताकि उन्हें कोई जगह मिल जाए’. नीतीश ने कहा कि सुशील जी ऐसा कहते रहें ताकि उनकी पार्टी में या केंद्र सरकार में उन्हें एक सम्मानजनक पद मिल सके.

सुशील मोदी को कहा “बेचारा”

सुशील मोदी को “बेचारा” करार देते हुए नीतीश कुमार ने 2020 की स्थिति का जिक्र किया जब तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था और सुशील मोदी को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया था.

नीतीश ने आगे कहा कि उन्हें केंद्र में जगह पाने के लिए रोज राज्य सरकार के खिलाफ बोलना चाहिए. उन्होंने कहा, “अब जब वह (मेरे खिलाफ) रोज कुछ न कुछ कह रहे हैं तो केंद्र के लोग उनसे खुश होंगे. अगर केंद्र के लोग उनसे खुश होंगे तो यह मेरे लिए खुशी की बात होगी. इसलिए उन्हें राज्य सरकार के खिलाफ रोजाना बोलना चाहिए.”

सुशील मोदी ने कहा था

इससे पहले, सुशील मोदी ने जद (यू)-भाजपा गठबंधन को तोड़ने के नीतीश कुमार के फैसले पर हमला किया और कहा कि वह राजद को भी छोड़ देंगे और महागठबंधन सरकार जल्दी गिर जाएगी.

मुख्यमंत्री ने राज्य में नई महागठबंधन सरकार के विश्वास मत से पहले विधानसभा में अपने संबोधन में आरोप लगाया था कि भाजपा समाज में ‘अशांति पैदा करती है’. उन्होंने कहा था कि विपक्ष देश के कोने-कोने का दौरा करेगा और लोगों को धर्म के आधार पर भेदभाव सहित केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई गलत नीतियों से समाज जागरूक बनाएगा.

यह भी पढ़ें| बैंक इम्पलाईज फेडेरशन, बिहार का 13वां राज्य सम्मलेन सम्पन्न, नए पदाधिकारियों का हुआ चयन

नीतीश ने कहा, “हमने (राजद और जदयू) ने बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया है. देश भर के नेताओं ने मुझे फोन किया और मुझे इस फैसले पर बधाई दी और मैंने उन सभी से 2024 के चुनाव में एक साथ लड़ने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, दिल्ली की केंद्र सरकार द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है. केवल प्रचार किया जा रहा है.

देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाजपा की भूमिका पर सवाल उठाते हुए, बिहार के सीएम ने आरोप लगाया कि वे “बापू (महात्मा गांधी) को भी खत्म कर देंगे.”

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज जिला के ख्वाजेपुर गांव जाकर पूर्व मंत्री स्व० सुभाष सिंह के श्राद्धकर्म में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने स्व० सुबाष सिंह जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व० सुभाष सिंह से हमारा पुराना सम्पर्क और संबंध था. पिछली सरकार में वे हमारे साथ मंत्री भी थे. अक्सर हमलोगों की मुलाकात होती रहती थी.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब थी जिसको लेकर हम एक-एक चीज की जानकारी लेते रहते थे, उनका ख्याल रखते थे. वे बीच में लगभग ठीक हो गये थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी और उनका निधन हो गया, यह काफी दुखद है. उनके निधन से हमें काफी दुःख हुआ है. हमलोग आज यहाँ उनके परिवार से मिलने आये हैं. दूरभाष पर भी उनके परिवार से बातचीत हुई थी.