कोइलवर में नवनिर्मित पुल राष्ट्र को समर्पित, स्थानीय सांसद ने किया उद्घाटन
कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार – The Bihar Now रिपोर्ट)| गुरुवार को कोइलवर में 266 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सड़क पुल राष्ट्र को समर्पित किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसका लोकार्पण किया.
सोन नदी पर बने 1.528 किमी लंबे इस नये छः लेन सेतु, जिसके बनने में कुल 266.00 करोड़ की लागत आई है, का उद्घाटन स्थानीय सांसद आरके सिंह ने रिमोर्ट दबाकर किया.
उक्त सेतु में कुल (37×2) 74 स्पैन हैं एवं प्रत्येक स्पैन की लंबाई 41.3 मीटर है. सेतु के डेक की कुल चौड़ाई 16.0 मीटर एवम इसपर 1.5 मीटर का फुटपाथ है.
इस सेतु के निर्माण से एनएच 30 कॉरिडोर के पटना से भोजपुर, बक्सर, छपरा एवम बलिया का यातायात सुगम हो जाएगा तथा स्वर्णिम चतुर्भुज और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते राज्य का देश के अन्य हिस्सों से सीधा जुड़ाव सम्भव हो पायेगा.
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से बक्सर संसद अश्विनी कुमार चौबे, पटना सांसद राम कृपाल यादव, स्वास्थ मंत्री (बिहार सरकार) मंगल पांडेय, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, आरा विधायक अमरेंद्र कुमार सिंह, बड़हरा विधायक राघवेंद्र कुमार सहित कई नेता व मंत्री उपस्थित थे.