Big NewsBreakingPatna

त्योहारों की भीड़ से निपटने के लिए पटना से नई सुपरफास्ट 3 एसी इकोनॉमी ‘गति शक्ति एक्सप्रेस’

भारत की पहली नई 3 एसी इकोनॉमी कोच वाली स्पेशल ट्रेन ‘गति शक्ति एक्सप्रेस’
राष्ट्रीय राजधानी (आनंद विहार टर्मिनल) से पटना जंक्शन तक चलेगी
ट्रेन दोनों गंतव्यों की ओर 5 चक्कर लगाएगी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए भारतीय रेल एक विशेष ट्रेन शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और आगामी त्योहारों के दौरान होने वाली भीड़ को संभालेगी.

भारतीय रेल द्वारा शुरू किये जाने वाले इस स्पेशल ट्रेन का नंबर 01684 / 01683 होगा जिसका नाम “आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन” होगा. इस ट्रेन में 20 नई 3 एसी इकोनॉमी कोच लगे होंगे.

गाड़ी संख्या 01684 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन पटना जंक्शन अपराह्न 03.45 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 29.10.2021, 31.10.2021, 02.11.2021, 05.11.2021 और 07.11.2021 को अपने निर्धारित समय पर खुलेगी.

यह भी पढ़ें| सहरसा एवं दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनस के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

वापसी में ट्रेन संख्या 01683 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पटना जंक्शन से 30.10.2021, 01.11.2021, 03.11.2021, 06.11.2021 और 08.11.2021 को शाम 05.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशन होते हुए जाएगी.