Big NewsBreakingकाम की खबरफीचरलाइफस्टाइल

10 अक्टूबर से रेलवे रिजर्वेशन का नया नियम

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | रेलवे विभाग से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां रेलवे ने रिजर्वेशन को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है. 10 अक्टूबर से होने वाले इस बदलाव के तहत अब ट्रेन के स्टेशन से छूटने के आधे घंटे पहले तक रिजर्वेशन मिल सकता है.

विदित है कि अभी तक ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले आरक्षण फाइनल हो जाता है. रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे यह बदलाव करने जा रही है. दरअसल अब तक यह होता था की चार घंटे पहले चार्ट जारी होने और ट्रैन खुलने के बीच अगर कोई यात्री टिकट रद्द करता है तो वह रिकॉर्ड में नहीं आता पाता था. लिहाजा खाली सीट को लेकर टीटीई की मनमानी चलती थी. लेकिन अब इस नए नियम के लागु होने के बाद से इस मनमानी पर रोक लगेगी.

रेलवे की इस नए नियम में यह सुविधा होगी कि वेटिंग टिकट ले चुके यात्रियों को आखिरी वक्त तक अवसर मिलेगा. साथ ही ट्रेन में टीटीई की मनमानी खत्म होगी. रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे अभी और भी कई तरह के बदलाव के मूड में है.