बिहार से सटे भारत-नेपाल सीमा के विवादित भूमि में हेलीपैड बना रहा नेपाल

Last Updated on 3 years by Akhileshwar Kumar Sinha

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ने के दाैरान सीमा पर नेपाल भी चीन जैसी हरकतें करने लगा है. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से सटी भारत-नेपाल सीमा के एक विवादित स्थान पर नेपाल द्वारा हेलीपैड बनाने की योजना की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, ये हेलीपैड थारी बॉर्डर आउटपोस्ट से थोड़ी दूरी पर वाल्मीकिनगर से सटे नेपाली क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बनाई जा रही है जिसमें अस्थायी टिन शेड का निर्माण भी किया जा रहा है. इसमें अभी यहां काम करने वाले मजदूर रहेंगे.

सीमांचल में बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए एसएसबी अलर्ट पर है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है की नेपाली क्षेत्र में नरसही गांव के चार नंबर वार्ड में ये हेलीपैड निर्माणाधीन है जो की समय आने पर नेपाली सेना के द्वारा किया जा सकता है.

21 वीं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बटालियन के कमांडेंट राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि नेपाल द्वारा यह हेलीपैड बनाने की योजना भारत-नेपाल सीमा के विवादित भूमि पर की जा रही है. जिसके लिए एक निविदा पहले ही मंगाई जा चुकी है.