विष्णुपद मंदिर में नीतीश के साथ दिखे मुस्लिम मंत्री, मचा बवाल
गया / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गया के विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर (Vishnupad temple, Gaya) के गर्भगृह में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी (Bihar’s Information and Technology Minister Mohammad Israel Mansoori) के चले जाने से एक नया विवाद पैदा हो गया है. विवाद का कारण है इस मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर मनाही.
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने इसे अपना सौभाग्य माना है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैंने सीएम के साथ मंदिर के दर्शन किया और मुझे गर्भगृह में जाने का मौका मिला. मंसूरी गया के प्रभारी मंत्री भी हैं.
इधर, विष्णुपद मंदिर परिसर एवं गर्भगृह में एक मुस्लिम के प्रवेश पर मंदिर कमिटी (Vishnupad Temple Management Committee) ने अपनी नाराजगी जताई है. कमिटी ने कहा है कि मंदिर के बाहर बोर्ड भी लगा है जिसपर लिखा है गैर हिंदुओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित है. फिर भी ऐसा किया गया. इस घटना के बाद, मंदिर को फाल्गु नदी (river Falgu) के पानी से धोया गया और शुद्ध किया गया, साथ ही भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को प्रसाद भी चढ़ाया गया.
मंदिर समिति ने जताई नाराजगी
मंदिर कमिटी के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल (Shambhu Lal Vitthal, President of Vishnupad Temple Management Committee) के अनुसार उन्हें यह बताया नहीं गया था कि मुख्यमंत्री के साथ कोई मुस्लिम मंत्री भी थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भी इसका ख्याल रखना चाहिए था. उनके इस कदम से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. कमिटी इस मामले पर बैठकर विचार करेगी.
यह भी पढ़ें| पीने को दारू नहीं मिलने से नाराज मीडिया वाले हैं नीतीश के खिलाफ – ललन सिंह
विट्ठल ने कहा कि मंदिर में प्रवेश करने के लिए इसराइल मंसूरी अपने सौभाग्य की बात कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग
विष्णुपद मंदिर परिसर में एक मुस्लिम मंत्री के चले जाने पर बीजेपी ने नीतीश पर हमला बोला है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul) ने कहा है कि इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए. साथ ही बचौल ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी से इस्तीफे की मांग की.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP state president Sanjay Jaiswal) ने विष्णुपद मंदिर विवाद पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार सहित मंत्री ने हिंदू धर्म का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानते हैं कि विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदुओं के जाने पर प्रतिबंध है.
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या नीतीश कुमार हिंदुओं को मक्का ले जाएंगे? संजय जायसवाल ने कहा कि हर समाज और धर्म का एक नियम होता है, सभी को उसका पालन करना चाहिए. नीतीश कुमार भगवान के नाम पर शपथ नहीं लेते, सच्ची वफादारी के नाम पर शपथ लेते हैं.
बताते चलें, गया का विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर हिंदुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. इस मंदिर में भगवान विष्णु के चरण स्थापित हैं. गया में लाखों हिंदुओं द्वारा हर साल पितृपक्ष के दौरान अपने पितरों का तर्पण किया जाता है और उसके बाद विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु का दर्शन किया जाता है. इंदौर की महारानी रही अहिल्याबाई होलकर द्वारा स्थापित इस मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक है.