मुस्लिम शख्स ने हिंदू मंदिर बना कायम किया सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
Last Updated on 1 year by Nikhil

दुमका (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सहिष्णुता और मतभेदों की स्वीकृति, विशेष रूप से धार्मिक मतभेद, भारतीय समाज की विशेषता है. और सदियों से व्यक्तियों और संस्थाओं ने इस विरासत को जीवित रखने के लिए अपने विशेष तरीके से योगदान दिया है.
ऐसा ही एक उदाहरण बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड से आता है. झारखंड के दुमका के एक मुस्लिम व्यक्ति ने धर्म के प्रति सम्मान दर्शाते हुए एक हिंदू मंदिर बनवाया (A Muslim man from Dumkahas built a Hindu temple) है.
मंदिर बनवाने वाले शख्स नौशाद शेख ने कहा, “मुझे 2019 में इस मंदिर की स्थापना के लिए एक सपना आया था. इस सपने में मुझे कहा गया था कि यह मंदिर बनाना बहुत आवश्यक है. उसके बाद 10 जनवरी 2019 को मंदिर का शिलान्यास किया और आज यह मंदिर बनकर तैयार हो गया है. 14 फरवरी को मंदिर में ‘जलाभिषेक’ होगा. इसका सारा खर्चा मैं उठा रहा हूं.”
यह भी पढ़ें| बोधगया: पहले लॉकडाउन के बाद से आवारा कुत्तों को खाना खिलाती यह तिब्बती नन
बताते चलें, इस तरह के उदाहरण भारत में विभिन्न समुदायों के बीच प्रचलित सांप्रदायिक सद्भाव की स्थायी भावना को सबसे आगे लाते हैं.