बाढ़: वरिष्ठ पत्रकार को मातृशोक
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| वरिष्ठ लेखक और पत्रकार सत्यनारायण चतुर्वेदी की मां का मंगलवार का निधन हो गया. वे 92 वर्ष की थी और पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं.
सत्यनारायण चतुर्वेदी की, जिनका नाम शारदा देवी था, ने मंगलवार लगभग 3 बजके 45 मिनट पर आखिरी सांस ली. सत्यनारायण चतुर्वेदी की मां एक धर्मपरायण महिला थीं और पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ्य चल रहीं थीं. उनका सारा देखरेख सत्यनारायण चतुर्वेदी ही किया करते थे. वे अपनी मां के अचानक निधन हो जाने से काफी दुःखी हैं.
मातृशोक से पीड़ित सत्यनारायण चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी मां का अंतिम संस्कार बुधवार प्रातः 10 बजे उत्तरवाहिनी उमानाथ गंगा घाट पर किया जायेगा.