Big NewsBreakingदुर्घटना

ओवरब्रिज पर जज की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, मां समेत घायल

कुचायकोट / गोपालगंज (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मोतीहारी में पदस्थापित जज एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. साथ में उनकी मां भी घायल हुई हैं. घटना साल के पहले दिन सोमवार शाम गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर हुई है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार 1 जनवरी को लखनऊ निवासी और रक्सौल में पदस्थापित शिवम सिंह अपनी माता मंजू देवी के साथ के साथ सड़क के रास्ते लखनऊ से रक्सौल जा रहे थे. परंतु रास्ते में ही यह दुर्घटना हो गई. शिवम सिंह रक्सौल में जूडिशल मेजिस्ट्रेट – 1 सह अडिश्नल मुंसिफ़ के पद पर पदस्थापित हैं.

खुद चला रहे थे कार

गाड़ी खुद शिवम सिंह चला रहे थे. शाम में गोपालगंज से गुजरते वक्त कुचायकोट थाना क्षेत्र के पास एनएच-27 पर स्थित करमैनी ओवरब्रिज पर बने गड्ढे में कार का पहिया पड़ने के बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से जा टकराई.

न्यायाधीश और उनकी मां घायल

इस घटना में कार सवार न्यायाधीश और उनकी मां घायल हो गयीं. घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए कुचायकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद वहां कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया.

इधर घटनास्थल पर मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने जज की क्षतिग्रस्त कार को डिवाइडर से किनारे कराया. इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बहाल हो सका.