अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक में भाग लेने मोहन भागवत पहुंचे पटना
पटना TBN – The Bihar Now डेस्क)| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को 5 और 6 दिसंबर को अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल (ABKM) की बैठक में भाग लेने के लिए पटना पहुंचे.
इस बैठक में मोहन भागवत बिहार और झारखंड में आरएसएस द्वारा हासिल की गई प्रगति की समीक्षा करेंगे और क्षेत्र में इसके विकास के लिए संगठन की भावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
आप ये भी पढ़ें – खराब कानून-व्यवस्था पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के फ़ेसबुक पोस्ट पर मचा सियासी बवाल
ABKM की बैठक, जो आम तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है, इस बार कोविड -19 महामारी के कारण देश भर में कई क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 35 वरिष्ठ पदाधिकारी, जो बिहार और झारखंड में काम करते हैं, इस मीटिंग में उपस्थित रहेंगे.