मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, जेठुली हिंसा एक ‘संगठित अपराध’
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य के मंत्री और सत्तारूढ़ जद (यू) के नेता अशोक चौधरी (JD-U Leader Dr.Ashok Choudhary) ने कहा कि जेठुली की घटना (Jethuli violence) एक “संगठित अपराध” थी, जो दो समूहों के बीच झगड़े के बाद हुई थी.
मंत्री ने कहा, “घटना एक संगठित अपराध था, जो दो समूहों के बीच हुई रंजिश के बाद हुआ. लेकिन पुलिस ने इस घटना पर तुरंत कार्रवाई की और दोषियों को गिरफ्तार किया.”
उन्होंने कहा कि “यह कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव के साथ शुरू किया गया हमला था. ” उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
बता दें, रविवार को राजधानी पटना से सटे फतुहा में नदी थानांतर्गत जेठुली गांव में पार्किंग (2 killed in Patna parking shootout) को लेकर हुई गोलीबारी में 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जबकि 3 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस घटना में करीब 50 राउन्ड गोलियां चलीं थी.
इसे भी पढ़ें| पार्किंग विवाद में गई 2 की जान, 3 गंभीर रूप से घायल
इस हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या दो है. घटना पटना जिले के जेठुली गांव की है, जहां पार्किंग विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. हिंसा के दौरान भीड़ ने गांव की कुछ इमारतों में आग लगा दी थी.
इस घटना में पांच लोग घायल हो गए थे जिनको पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Patna Medical College and Hospital) और नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Nalanda Medical College and Hospital) रेफर किया गया. इलाके में पुलिस की भारी तैनाती की गई है, अब तक 7 सात को गिरफ्तार किया जा चुका है.