Big NewsBreakingफीचर

पीने को दारू नहीं मिलने से नाराज मीडिया वाले हैं नीतीश के खिलाफ – ललन सिंह

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शराबबंदी का बखान करते करते ललन सिंह ने दे दिया विवादित बयान. जी हां, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (National President of JDU and Munger MP Rajeev Ranjan alias Lalan Singh) ने मीडिया के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर फंस गए हैं.

ललन सिंह ने पहले तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और शराबबंदी (Prohibition) का गुणगान किया और उसके बाद मीडिया को लेकर एक विवादित बयान दे डाला. ललन ने खुले मंच से कहा कि मीडिया वाले आज मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं, क्यों खिलाफ हैं इसलिए कि दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है.

जनता को देखें या पत्रकारों की मौज मस्ती को

उन्होंने आगे कहा कि अगर राज्य में दारू पीने को नहीं मिल रहा है तो क्या किया जाए. अब मुख्यमंत्री जी बिहार की जनता को देखें या पत्रकारों की मौज मस्ती को देखें.

दरअसल ललन सिंह सोमवार को लखीसराय दो दिन की यात्रा पर पहुंचे थे. मंगलवार को उन्होंने अलग-अलग गांवों में जनसंवाद का कार्यक्रम किया. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लखीसराय प्रखंड क्षेत्र के महिसोना गांव पहुंचे. वहां वह खुले मंच से नीतीश सरकर द्वारा लागू शराबबंदी का बखान कर रहे थे. इसी कड़ी में आवेशित हो उन्होंने अखबार वालों के साथ पूरे मीडिया के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर डाला.

इस कार्यक्रम में ललन सिंह राज्य में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार की जम कर तारीफ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की थी. शराबबंदी से आज घरेलू हिंसा कम हुई हैं और शराब के नशे में लोग अब सड़क पर मारपीट नहीं करते हैं.

नीतीश कुमार का विनाश निश्चित – बीजेपी विधायक

इधर, बीजेपी के विधायक हरिभुषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul) ने कहा कि ललन सिंह पर वार करते हुए कहा कि ललन तो खुद रोज दारू पीते हैं. उन्होंने कहा कि यदि ललन सिंह सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों का ब्लड टेस्ट किया जाए, तो पता चल जाएगा कि वे सब दारू पीते हैं.

बचौल ने कहा कि नीतीश कुमार से सिर्फ पत्रकार ही नहीं बल्कि आम जनता बिगड़ चुकी है. नीतीश खुद कहते हैं कि वो आम जनता की नहीं सुनते हैं. ऐसे में अब आम जनता भी उनकी बात नहीं सुनेगी. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार का विनाश निश्चित है.