Breaking

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई स्पेशल ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव

हाजीपुर / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पश्चिम मध्य रेलवे के देवग्राम एवं मझौली रेलवे स्टेशनों के बीच चल रहे दोहरीकरण के कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव किया गया है. रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कई स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कइयों के रूट बदल दिए गए हैं. आइए जानते हैं, क्या क्या बदलाव किया गया है.

रद्द की गई गाड़ियों का विवरण निम्न प्रकार से हैं –

02365 भोपाल -सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 28.08.2021, 01.09.2021 एवं 04.09.2021 को रद्द रहेगा.
02366 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 31.08.2021, 02.09.2021 एवं 07.09.2021 को रद्द रहेगा.
02373 सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29.08.2021 एवं 05.09.2021 को रद्द रहेगा.
02374 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.08.2021 एवं 06.09.2021 को रद्द रहेगा.

बदले गए रूट से चलने वाली गाड़ियां ये हैं –

03025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.08.2021 एवं 06.09.2021 को परिवर्तित मार्ग धनबाद -दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी -मानिकपुर- कटनी मुरवारा होकर चलेगी.
03026 भोपाल -हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.09.2021 एवं 08.09.2021 को कटनी मुरवारा- मानिकपुर- प्रयागराज छिवकी -दीनदयाल उपाध्याय- धनबाद होकर चलेगी.

09413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.09.2021 को कटनी मुरवारा- मानिकपुर -प्रयागराज छिवकी- दीनदयाल उपाध्याय- धनबाद होकर चलेगी.
09414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 28.08.21 एवं 04.09.21 को धनबाद- दिनदीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी- मानिकपुर -कटनी मुरवारा होकर चलेगी.

Also Read | सरकार बताएं आखिर गिरफ्तार भ्रष्ट इंजीनियर का गॉड फादर कौन : आम आदमी पार्टी

09608 मदार जंक्शन- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.08.2021 एवं 06.09.2021 को कटनी मुरवारा- मानिकपुर- प्रयागराज छिवकी -दीनदयाल उपाध्याय -धनबाद होकर चलेगी.
09607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.09.2021 को धनबाद- दीनदयाल उपाध्याय -प्रयागराज छिवकी- मानिकपुर- कटनी मुरवारा होकर चलेगी.