मनोज तिवारी बने खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट्स के ब्रांड एंबेस्डर
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बीजेपी सांसद व मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी (BJP MP and famous Bhojpuri singer Manoj Tiwari) को बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट को प्रोमोट करने के लिए ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है. शनिवार को इस आशय की सूचना जारी की गई.
शनिवार को मनोज तिवारी की मुलाकात राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) से हुई. इस मुलाकात के बाद मनोज को ब्रांड एंबेस्डर बनाने का निर्णय लिया गया.
पटना के गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन (Udyog Bhawan, Patna) में बैठक के बाद उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के साथ मनोज तिवारी भी खादी मॉल (Khadi Mall, Patna) गए और मॉल के सभी तलों का भ्रमण किया. खादी मॉल में रखे बिहार की खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद उन्हें बहुत पसंद आए. उन्होंने अपने लिए खादी का कुर्ता और पत्नी के लिए स्वेटर भी खरीदा.
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एक कलाकार और नेता दोनों के रुप में मनोज तिवारी की लोकप्रियता जबरदस्त है. आज हमने बिहार की खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट्स का ब्रांड एंबेस्डर बनाने पर इनसे सहमति ली है. जल्द इन्हें आधिकारिक तौर पर ब्रांड एंबेस्डर बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें| JDU के पूर्व और वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्षों के बीच ‘अघोषित जंग’
उन्होंने कहा कि ये बिहार की खादी और अन्य पारंपरिक उद्योगों के लिए बहुत बड़ी बात है. जहां भी खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का कार्यक्रम होगा, वहां मनोज तिवारी इसके प्रचार प्रसार में अपना योगदान देंगे.
शाहनवाज ने कहा कि मनोज तिवारी बेशक दिल्ली के सांसद हैं लेकिन उनका दिल बिहार में बसता है. दिल्ली बेशक उनकी कर्मभूमि है लेकिन उनकी जन्मभूमि बिहार है और अपनी जन्मभूमि के गरीब बुनकरों की मदद वो करना चाहते हैं, ये हम सबका बड़ा सौभाग्य है.
वहीं, भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि उन्हें ब्रांड एंबेस्डर बनाने का फैसला हुआ है.
उन्होंने कहा कि खादी पहले से ब्रांड है लेकिन हम लोग इसे और आगे बढ़ाने में थोड़ा भी योगदान कर सकें तो ये मेरे लिए बड़े सौभाग्य से कम नहीं. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी खादी के वस्त्र पहनता रहा हूं लेकिन आज बहुत खुश हूं कि बिहार की खादी और अन्य पारंपरिक उद्योगों से जुड़कर उसे प्रोत्साहित करने का मौका मिलेगा.
मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन बिहार में हर तरह के उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. उनके अब तक के कार्यों से बहुत प्रगति हुई है. बिहार उद्योग क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. मैं भी यहां के पारंपरिक उद्योगों को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी कर पाऊंगा, मेरे लिए इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है.
खादी मॉल में मनोज तिवारी और उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने चरखा भी चलाया और गांधी जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें नमन किया.
(इनपुट-ईटीवी)