Breakingकाम की खबरफीचरवीडिओ

कोइलवर पुल पर यातायात रहा ठप, शाम 5 बजे तक चला मरम्मती का कार्य

कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार – The Bihar Now रिपोर्ट) | कोईलवर सड़क पुल के उत्तरी मार्ग पर मंगलवार से मरम्मत कार्य शुरू हुआ. इसे लेकर पूरे दिन भोजपुर की लाइफ लाइन रुक-रुक कर चली. दानापुर रेल मंडल के कोईलवर स्थित सोन नदी पर स्थित जिले के प्रवेश द्वार पर बने अब्दुल बारी रेल सह सड़क पुल का मरम्मत कार्य सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चला.15 सितम्बर से ले 23 अक्टूबर तक इस पुल की उत्तरी लेन में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार मरम्मती कार्य चलेगा.

मरम्मती कार्य को लेकर पहले दिन यातायात में कठिनाइयां झेलनी पड़ी. इस दौरान पुल की उतरी लेन के पश्चिमी छोर के पाया नम्बर 27 व 28 के बीच पर मरम्मत का कार्य किया गया. इस दरम्यान कोईलवर पुल पर जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि पुल की दक्षिणी लेन में यातायात सुचारू रूप से चला. दोनों तरफ से वाहनों को रोक-रोक कर चलाया गया.

सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मरम्मत कार्य पूरा कराया गया. इस दौरान पुल का दो क्रॉस गार्टर बदला गया. इस कार्य को सम्पन्न कराये जाने को ले दानापुर मण्डल के अभियंता समेत निर्माण कम्पनी गैल्वेनो इंडिया के कर्मियों की मौजूदगी रही. काम में लगे इंजीनियरों ने बताया कि मरम्मत का कार्य प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. इधर पुल में मरम्मती कार्य को लेकर रुक-रुककर ट्रैफिक चलती रही.

कोईलवर पुल से बबुरा मोड़ तक भारी जाम

पुल में लगे कार्य को लेकर कोईलवर पुल से बबुरा मोड़ तक जाम की स्थिति बनी रही. हलाकि जाम न लगे इसके लिए पुल के दोनों छोर पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे. फिर भी चारपहिया वाहनों का लम्बी कतार देखी गई. पहले हम पहले हम को लेकर बेतरतीब तरीकों से वाहनों के खड़े रहने से भयावह जाम लगा रहा. आम यात्री काफी परेशान दिखे.