लॉकडाउन इफेक्ट: तेजी से घट रहा संक्रमण
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य में कोरोना के नए पाज़िटिव केसों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 5,920 पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 11,216 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए आज के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य भर में 1,25,342 लोगों के टेस्ट किए गए हैं.
प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 70 हजार से नीचे आ गई है. बदकिस्मती से पिछले 24 घंटे में इस महामारी ने राज्य के 96 लोगों की जान ले ली है.
कोरोना से मौतों में अभी कमी नहीं
सुखद बात है कि राज्य में बीते पांच दिनों से संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले गुरुवार को 7,752, शुक्रवार को 7,494, शनिवार को 7,336 तथा रविवार को 6,894 संक्रमित मिले थे. वहीं सोमवार को यह आंकड़ा 5920 तक आ गया है.
लेकिन अभी कोरोना से होने वाले मौत के आंकड़ों में कमी नहीं आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना से 96 लोगों के मौत की पुष्टि की. इसके पहले रविवार को कोरोना संक्रमण से 89 लोगों की जान गई थी, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 73 था.
तेजी से घट रहे हैं एक्टिव केस
सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 11,216 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस तरह कोरोना संक्रमण को हरा कर स्वस्थ होने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इस कारण राज्य में महामारी के एक्टिव केस के आंकड़ों में भी कमी आई है.
पटना जिले में कोरोना के 1,189 नए संक्रमित मिले. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को मिले नए संक्रमित मरीजों के मुकाबले 86 मरीज ज्यादा मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 11,216 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर 69,697 रह गए हैं, जो कि रविवार को 75,089 थे.