बिहार में लॉकडाउन, सरकार का बड़ा फैसला, अभी 31 मार्च तक रहेगा लॉकडाउन
बिहार में लॉक डाउन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की लॉक डाउन की घोषणा
फिलहाल 31 मार्च तक रहेगा लॉक डाउन
कोरोना की वजह से लिया गया फैसला
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर आम लोगों से सोशल डिस्टेडिंग को अपनाने की अपील की है
पटना (TBN रिपोर्टर)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया. बिहार में सभी जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालयों के साथ सभी नगर निकायों के लॉक-डाउन का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि लॉक डाउन के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेगी औऱ इसमें कोई व्यवधान नहीं आएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि इस दौरना अस्पताल, दवाएं, दुध औऱ दूसरी जरुरी सामानों की उपलब्धता पर कोई असर नहीं पडेगा.
मुख्यमंत्री नीतोश कुमार ने साफ किया कि सभी तरह के निजी कार्यलयों, निजी प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से रोक दिया गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि संकट के समय हर किसी के मदद की जरुरत है, सरकार सभी के साथ है, सभी साथ मिलकर इस चुनौती का सामना कर सकते है. बिहार सरकार ने लोगों से घर के अंदर रहने, अनावश्यक आना जाना बंद करने की अपील की है.