Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरस्वास्थ्य

बिहार में यहां बढ़ा लॉकडाउन, जानिए कहां रहेगा लॉकडाउन जारी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से 6 सितम्बर तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया था. वैसे तो बिहार में अनलॉक-4.0 आज से लागू कर दिया गया है, इसके बावजूद कन्टेनमेंट जोन में जारी लॉकडाउन को 30 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस मामले में बिहार सरकार की तरफ से सोमवार को पत्र जारी कर दिया गया है.

आपको बता दें कि रोज़ाना आ रहे कोरोना के आंकड़ों में सबसे पहले स्थान पर बिहार की राजधानी पटना का नाम होता है जिसकी वजह से आज सरकार द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है. पत्र में साफ लिखा है कि राजधानी में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कन्टेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि 30 सितम्बर तक बढ़ाई जा रही है.

इसके अलावा आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ताजा अपडेट के अनुसार बीते 3 महीने में सबसे कम आंकड़ा पिछले 24 घंटों में सामने आया है. 1,369 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित के कुल मामले बढ़कर 1 लाख 43 हज़ार के पार पहुंच गई है जिसमें से 17,972 एक्टिव केस हैं. जिसमे से अभी भी सबसे ज्यादा राजधानी में 241 नए मरीज सामने आए हैं.