Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

बिहार में कोरोना का बना नया रिकॉर्ड

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए बीते 24 घंटे में 3992 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि सरकार ने की है. इसके साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 75786 पर पहुंच गई है.

राजधानी में फिर मिले 500 से ज्यादा केस

राजधानी पटना में भी नया रिकॉर्ड बन गया है और एक साथ 534 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें पटना के बाद बेगूसराय में 210, अररिया में 106, भोजपुर में 119, पूर्वी चंपारण में 139, कटिहार में 193, मधुबनी में 117, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा 120 और रोहतास 131 मामला सामने आया है.

राज्य में ऑन डिमांड कोरोना की जांच करते हुए अब तक 8 लाख 70 हजार 852 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है. एक दिन में 71,520 सैम्पल की कोरोना जांच की गई है. यह भी एक रिकॉर्ड है.