हड़ताली शिक्षकों के लिए आखिरी मौका
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- बिहार में लगभग चार लाख नियोजित शिक्षक समान काम, समान वेतन के साथ सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. लम्बे समय से हड़ताल पर रहने से अब शिक्षकों के परिवार के सामने खाने तक के लाले पड़ गए हैं. इसको देखते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. बिहार शिक्षा विभाग की ओर से एक लेटर जारी कर हड़ताली नियोजित शिक्षकों को निर्देश दिया गया है जिसके अनुसार जो भी शिक्षक ड्यूटी ज्वाइन करना चाहते हैं, वो अपना अभ्यावेदन व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी या जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दे सकते हैं”.
बता दें बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के लगभग चार लाख नियोजित शिक्षक समान काम, समान वेतन के साथ सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल ख़त्म न करने की जिद पर अड़े हुए शिक्षकों के सामने अब भूखमरी जैसी समस्या आ गयी है. लेकिन अब भी हड़ताली शिक्षक पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान की मांग कर रहे हैं.