लालू की किडनी लगातार हो रही खराब, करना पड़ सकता है डायलिसिस

रांची (TBN – The Bihar Now डेस्क)| चारा घोटाले के आरोपी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (fodder scam accused and RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है. फिलहाल वह स्वास्थ्य कारणों से रिम्स के पेइंग वार्ड (Paying Ward of RIMS) में हैं. उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है. लालू प्रसाद यादव मंगलवार को थोड़े सुस्त दिखे.
लालू यादव के किडनी फंक्शन में लगातार गिरावट (continuous decline in the kidney function of Lalu Yadav) आ रही है. मंगलवार को हुई जांच में लालू यादव का क्रिएटिन लेवल 4.1 पाया गया, जो पहले 3.5 था. डॉक्टर का कहना है कि अगर उनकी किडनी की कार्यक्षमता इसी तरह कम होती रही तो उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है.
डॉ विद्यापति फिलहाल लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे हैं. मंगलवार को डॉ विद्यापति ने बताया कि लालू यादव का ब्लड प्रेशर और शुगर सामान्य स्थिति में है. समय-समय पर इनकी नियमित जांच की जा रही है. इसके साथ ही डॉक्टर उनकी किडनी समेत अन्य बीमारियों की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू यादव के दांत का रूट कैनाल ट्रीटमेंट भी कराया गया है. रूट कैनाल उपचार 3 सीटिंग में समाप्त हुआ. फिलहाल लालू यादव के दांतों की समस्या बिल्कुल ठीक है. लेकिन वह किडनी समेत कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. इसलिए उन्होंने चारा घोटाला मामले में स्वास्थ्य के आधार पर जमानत के लिए आवेदन किया है, जिस पर 11 मार्च को सुनवाई होनी है.
यह भी पढ़ें| नीतीश की मंत्री ने नीतीश की महात्मा गांधी से की तुलना, कहा मिले ‘भारत रत्न’
बताते चलें, लालू यादव को फरवरी में डोरंडा कोषागार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई है, जो सबसे बड़ी सजा है. चारा घोटाले का मामला बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई, लेकिन सुनवाई की तारीख बढ़ा दी गई है.