Big NewsBreakingPatnaफीचर

AIIMS में इलाज के लिए दिल्ली पहुंचे लालू, लोग कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ

पटना / नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) को बेहतर इलाज के लिए पटना से दिल्ली ले जाया गया है. उन्हें बुधवार शाम 7 बजे डॉक्टरों की टीम के साथ एयर एंबुलेंस से AIIMS दिल्ली ले जाया गया.

बता दें, रविवार शाम राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास में सीढि़यों से उतरते समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिसल गए थे, जिससे वह घायल हो गए. उनके दाहिने कंधे और कमर में गंभीर चोटें आई है. स्थिति बिगड़ जाने के कारण सोमवार अहले सुबह उन्हें पटना के पारस अस्पताल (Paras Hospital, Patna) में भर्ती कराया गया था. अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है.

लालू के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी गए हैं. बुधवार दोपहर को राबड़ी देवी अपने छोटे बेटे बेटे तेजस्वी और बहू राजश्री के साथ पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी.

लालू की सलामती के लिए दुआ

लालू यादव की सलामती के लिए जगह-जगह दुआओं का दौर चालू है. लालू प्रसाद के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उनके प्रशंसक दुआ कर रहे हैं.

आरजेडी द्वारा किए गए ट्वीट में दिखाया गया है कि लोग पटना के पटनदेवी मंदिर में लालू के लिए महाआरती में दुआ कर रहे हैं. इसमें लिखा गया है, “बिहारभर के कई मंदिरों में लोग आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए कर रहे हैं प्रार्थना! आदरणीय @laluprasadrjd जी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना को लेकर पटनादेवी में @RJDforIndia कार्यकर्ता कर रहे हैं महाआरती!”

यहां तक कि उनकी सलामती के लिए मदरसे में भी लालू यादव के हक में दुआएं मांगी गई.

आरजेडी की ओर से एक और ट्वीट पोस्ट किया गया है जिसमें एक मदरसे में लालू के लिए दुआएं मांगे का वीडियो दिखाया गया है. इसमें लिखा गया है, “लालू जी सबके हैं, सब लालू जी के हैं! जिनका दिल बड़ा होता है, उसके दिल में सबके लिए जगह होता है! और सबके दिल में उनके लिए दुआ होता है! बिहार के बहुत से मदरसों के अंदर मदरसे के बच्चे, मस्ज़िद के इमाम एवं मौलाना लोग आदरणीय @laluprasadrjd जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ कर रहे हैं!”

नीतीश मिलें लालू से

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार को पटना में पारस अस्पताल पहुंचे और लालू प्रसाद से मिल कर उनका हाल चाल जाना. उन्होंने मीडिया से कहा कि लालू हमारे पुराने मित्र रहे हैं. जवानी के दिनों से ही हमारा नाता है. उनके हालत में सुधार हो रहा है और वह पहले से बेहतर हैं. उन्हें दिल्ली इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

यह भी पढ़ें| आरसीपी का मंत्रिमंडल से इस्तीफा, आज उनका जन्मदिन भी

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि लालूजी का इलाज सरकारी खर्चे पर करवाया जाएगा क्योंकि बिहार के पूर्व सीएम होने के नाते सरकारी खर्चे पर इलाज पाने के वह हकदार हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि लालू जी को 10-15 दिन बाद सिंगापुर (Singapore) जाना था. लेकिन अब फ्रैक्चर हो गया है. दिल्ली में डॉक्टरों से बात करेंगे, हालात के हिसाब से फैसला करेंगे. कल पीएम का फोन आया था. बता दें कि लालू यादव के भर्ती होने के बाद से सीएम नीतीश कुमार लगातार उनके बारे में रिपोर्ट ले रहे हैं.